.png)
विकास की रफ्तार देख डोटासरा हो गए बेचैन: उपमुख्यमंत्री बैरवा का तंज"
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने वैश्विक मंच पर मजबूत पहचान बनाई है।
उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता और निर्णायक नेतृत्व ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण, ऑपरेशन सिंदूर जैसी पहलों को देशहित में ऐतिहासिक बताया। साथ ही कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो मोदी सरकार की रणनीतिक सोच का प्रतिफल है।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर भी जनता से अपील करते हुए कहा कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान है और प्रधानमंत्री मोदी ने इसे विश्व मंच पर सम्मान दिलाया है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से 21 जून को योग दिवस में भाग लेने का आग्रह किया।
कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री बैरवा ने कहा, “भाजपा सरकार की विकासशील नीतियों और डबल इंजन की रफ्तार से विपक्ष घबरा गया है। डोटासरा के पास न कोई विजन है और न ही जनहित से जुड़ी कोई ठोस नीति। वे सिर्फ आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा एक संस्कारवान और राष्ट्र निर्माण को समर्पित पार्टी है, जिसे जनता बार-बार आशीर्वाद देती रही है।